कोटा: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्‍महत्‍या

यूपी निवासी छात्र तनवीर किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग नहीं लेकर खुद सेल्फ स्टडी कर रहा था।

0
33

राजस्‍थान के कोटा से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्‍महत्‍या कर ली है। इस छात्र ने भी फांसी लगाकर जान दी है। ये छात्र उत्‍तर प्रदेश का बताया जा रहा है। यूपी निवासी छात्र तनवीर किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग नहीं लेकर खुद सेल्फ स्टडी कर रहा था। छात्र के पिता मोहम्मद हुसैन खुद कोटा में रहकर 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। छात्र तनवीर ने बीती रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाया आत्महत्या कर ली।

बता दे कि राजस्‍थान का कोटा शहर छात्रों को कोचिंग देने के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लगभग ढाई लाख विद्यार्थी इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय अहर्ता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। वही पढ़ाई का प्रेसर लेकर पढ़ रहे बच्चे इन गलत रास्तो को चुन ले रहे है।