Kaushambi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में कोखराज पुलिस (Kokhraj police) उपनिरीक्षक प्रमेश यादव ने चोरी के 03 वांछित अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि जनपद में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज प्रमेश कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ग्राम भदवां के सरकारी ट्यूबवेल में हुई चोरी से सम्बन्धित प्रकाश में आए तीन अभियुक्तों लक्ष्मण पुत्र राम दयाल, राहुल पुत्र सुरेमन और मुलई पुत्र महावीर निवासीगण ग्राम भदवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) को चोरी के सामान (01 अदद समर्सिबल मोटर, 90 मी0 समर्सिबल वायर, 90 मी0 Stay तार व 01 अदद स्टार्टर) के साथ भदवा मोड रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त लक्ष्मण के पास से एक अदद तमंचा 315 व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
कोखराज पुलिस ने चोरी के तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चौंकी इंचार्ज प्रमेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर मयफोर्स किया गिरफ्तार