जाने कौन है UPSC टॉपर Aditya Srivastava

वही दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान (AIR 2) और तीसरे नंबर पर डोनुरू अनन्या रेड्डी (AIR 3) हैं।

0
34

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वही दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान (AIR 2) और तीसरे नंबर पर डोनुरू अनन्या रेड्डी (AIR 3) हैं।

आदित्य श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। इस समय वह पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग IPS अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं।

आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) की एक छोटी बहन भी हैं, जो दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उनकी मां आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला हैं। आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता था और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा पास की है।