जाने कैसे बने ED ऑफिसर

2
35

ED यानि प्रवर्तन निर्देशालय के बारे में सभी जानते होंगे। यदि आप भी इस विभाग को ज्वाइन करने की उत्सुकता रखते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप इस विभाग में नौकरी पा सकते है।

क्या होता है ED

ED का फुल फॉर्म Directorate of Enforcement होता है। इसकी स्थापना 1956 में की गयी थी। ये राजस्व विभाग की वित्तीय जाँच एजेंसी होती है, जो कालाधन व् मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित जाँच करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। भारत में विदेशी सम्पति मामला, धन शोधन, आय से अधिक सम्पति जाँच व् पूछताछ करने का काम करती है।

योग्यता

आवेदक भारत का नागरिक हो।
अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष व् अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट होती है।
OBC कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष की छूट होती है।

वेतन

ED ऑफिसर की सैलरी लगभग 40 से 60 हजार प्रतिमाह होती है। सैलरी के अलावा महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और यात्रा भत्ता इत्यादि दिए जाते है।

कैसे बने ED ऑफिसर

ED ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं करें। उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन से करे। उसके बाद एसएससी सीजीएल एग्जाम या UPSC CSE के आवेदन करें। एसएससी सीजीएल या UPSC CSE एग्जाम पास करके IRS रैंक हासिल करें। सिविल सर्विस एग्जाम के IRS रैंक के अंतर्गत ED ऑफिसर का पद होता है।

Comments are closed.