मामला 19401, अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस का है, जो अहमदाबाद से लखनऊ तक हप्ते में सिर्फ एक ही दिन चलती है। इसी ट्रेन में हमारे रिपोटर भी यात्रा कर रहे थे। ये वाक़्या उसी समय का है। ऐसे ईमानदार TTE को और इनके काम को दिल से सेल्यूट है।
इन TTE का नाम है फ़रेन्द्रा गौर और ये अक्सर मथुरा से लखनऊ तक Ac कोच की सभी ट्रेनों में ड्यूटी करते है। फ़रेन्द्रा गौर Ac कोच में अपनी ड्यूटी पर किसी भी पुलिस वाले को किसी यात्री की बर्थ पर यात्रा नहीं करने देते है ताकि यात्रीयो को वर्दी वालों से किसी प्रकार की परेशानी व डर ना रहे।
ऐसे ही एक वाकये पर हमारे चैनल के रिपोटर मौजूद थे और उनके द्वारा ये वीडियो शूट किया गया है। एक पुलिस कर्मचारी जबरन A C कोच के किसी पेसेन्जर की बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें मना करने के बावजूद वो अपने किसी बड़े अधिकारी से बात कराने पर उतारू हो गये। अपने महेक्मे के किसी बड़े अधिकारी से बात करायी भी, लेकिन फ़रेन्द्रा गौर साहब ने भी ठान लिया था कि हमें इन्हें उतारना है तो उतार के ही दम लेंगे क्यूंकि गलत गलत होता है। इसलिये उन्होंने उनके अधिकारी से बात कर इन महाशय को उतार कर ही दम लिया। रेल मंत्रालय से हमारे चैनल के तरफ से विनती है कि ऐसे ही सभी TTE होने चाहिये और उनका सपोर्ट करें।