अमृत काल बजट पर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

जाकी रही भावना जैसी हरि मूरत देखी तिन तैसी- घनश्याम सिंह पटेल

0
107

आजमगढ़: ठेकमा विकासखंड के बाघपुर ग्राम सभा में अमृत काल बजट की किसान संगोष्ठी (Kishan Goshthi) की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री घनश्याम सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि विनोद राय ने बजट के बारे में किसानों को बताया। घनश्याम पटेल द्वारा बताया गया कि सभी किसान भाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है। उससे सबको एक नया मुकाम मिलेगा। यह बजट सबके लिए हितकर साबित होगा।

घनश्याम सिंह पटेल ने मोदी जी की सराहना की

केंद्र सरकार द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा देश प्रदेश को नई तकनीकी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों को विकसित बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। देश को निरंतर नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। गौ माता की चर्चा करते हुये किसान भाइयो से अपील की कि जौ बाजरा सहित मोटे अनाज की बात करते हुए किसानों से कहा कि, “जितना मोटा अनाज हमारे बुजुर्ग पैदा करके खाते-पीते थे। उससे हम लोग निरोग रहते थे। उससे कहीं न कहीं हम लोग भटक गए हैं। अधिक से अधिक उगाने के लिए प्रयास किया जाय। केंद्र व प्रदेश सरकार विकास की तमाम योजनाओं को बखूबी बताया।

अमृत काल बजट की इस किसान संगोष्ठी (Kishan Goshthi) में कई गणमान्य शामिल रहे। भाजपा के कई पदाधिकारी वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद राय, ठाकुर प्रसाद, ज्योति प्रताप सिंह, कुंदर राय, हेमंत तिवारी, अंजना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।