दिल्ली में किन्नर की चाकू मारकर हुई हत्या

दिल्ली में किन्नर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका मर्डर कर दिया।

0
278

दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां किन्नर (Kinnar) ने अवैध संबंधों को उजागर करने की धमकी दी तो आरोपी ने अपने साथी के संग मिलकर उसकी जान ले ली। आरोपियों ने किन्नर पर चाकू से छह बार से ज्यादा हमला किया।

आरोपी की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। उसने अपने कर्मचारी सोनू के साथ मिलकर उस किन्नर की हत्या कर दी। आरोपियों ने किन्नर (Kinnar) पर चाकू से वार किया। जिससे उसकी तुरंत मृत्यु हो गई । हालांकि, परिजन पीड़ित को एम्स अस्पताल लेकर गए , लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हिमांशु और सोनू को अपनी हिरासत में ले किया है।

पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने खुलासा किया कि, वह किन्नर का दोस्त था। वह अकसर हरि नगर, आश्रम स्थित फ्लैट पर आया करता था। किन्नर (Kinnar) हिमांशु से रुपयों की मांग कर रहा था। रुपये नहीं देने पर धमकी दी थी कि रुपये नहीं दिए तो वह उसके पिता को संबंधों की जानकारी दे देगा। इस पर आरोपी को शर्मिंदगी महसूस हुई। जिसके बाद उसने किन्नर को मारने की साजिश रची।

हिमांशु ने अपने कर्मचारी सोनू को अच्छा मोबाइल फोन देने का लालच दिया और साजिश में शामिल कर लिया। दोनों आश्रम के हरी नगर स्थित किन्नर के फ्लैट पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान फ्लैट पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद था। इसलिए वह अपना मकसद पूरा किए बिना ही वहां से लौट आए। जहा 10 जनवरी को दोनों फिर से फ्लैट पर पहुंचे और दोनों ने मिलकर उस किन्नर (Kinnar) की हत्या कर दी।