हरदोई जिले में कृषि सूचना तंत्र के सौंदर्यीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ उत्पादकता गोष्ठी (Kharif productivity seminar) का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में गो आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया। इसके साथ साथ किसानों को कृषि संबंधी उपकरण भी वितरित किए गए।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि नई तकनीकें अपनाने व खरीफ गोष्ठी (Kharif productivity seminar) में प्राप्त जानकारी से खरीफ की फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में किसानों को मदद मिलेगी। रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए गौ आधारित खेती एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।
इस गोष्ठी में किसान धर्मेंद्र सिंह द्वारा गो आधारित खेती अपनाने पर उनकी सराहना की गई। इसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।