खरगोन: फर्जी तरीके फीस वसूली करने का विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया आरोप

कॉलेज प्रबंधन इस फर्जीवाडे का खुलासा होने के बाद जवाब देने की स्थिति में नही है, न ही स्थानीय प्रशासन शिकायत के बाद कोई एक्शन ले रहा है।

0
17

Khargone News: एमपी के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में संचालित हो रहे सुजस नर्सिंग कॉलेज में प्रबंधन व छात्र- छात्राओं के बीच चल रहा मामला मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच गया। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर कागजों पर कॉलेज चलाने के साथ ही फर्जी तरीके से उनसे फीस वसूली का आरोप लगाते हुए कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।

कलेक्टर के नाम सौंपे शिकायती पत्र में छात्रा प्रीति गिरवाल, अश्विनी रायकवार, खुशी श्रीवास, शिवानी डावर आदि ने बताया कि उन्होंने 3 साल पहले कॉलेज में प्रवेश लिया था। तीन साल में एक बार भी परीक्षा नही हुई है, हाल ही में अन्य कॉलेजों में हो रहे एनरोलमेंट के बाद हमें कॉलेज की मान्यता नही होने की जानकारी मिली, इसके बाद से कॉलेज में पढ़ रही सभी छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।

कॉलेज प्रबंधन इस फर्जीवाडे का खुलासा होने के बाद जवाब देने की स्थिति में नही है, न ही स्थानीय प्रशासन शिकायत के बाद कोई एक्शन ले रहा है। छात्राओं ने मांग की है कि उनके दस्तावेज अन्य कॉलेज में ट्रांसफर किए जाकर एडमिशन देने के साथ ही परीक्षा ली जाए, जिससे उनका शैक्षणिक सत्र खराब न हो। विद्यार्थियों का कहना है कि रोजगार और अच्छे भविष्य की आस में 3 वर्ष पढ़ाई की थी, लेकिन अब उन्हें अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है, परिवार वाले भी मानसिक रुप से परेशान है। इसके अलावा ओरिजनल डॉक्यूमेंट दस्तावेज कॉलेज प्रबंधन के पास है।