खरगोन: अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद फरोख्त मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़े गए युवक की निशानदेही पर हथियार निर्माण फेक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है।

0
9

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद फरोख्त मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़े गए युवक की निशानदेही पर हथियार निर्माण फेक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर कुल 25 पिस्टल सहित हथियार निर्माण सामग्री बरामद की है। हथियारों की कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।

एसपी धर्मराज मीना ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बमनाला सेल्दा पुल से अंजनगाव निवासी दिलीप गोरेलाल को पकड़ा था, उसके कमर से दो अवैध पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में यह पिस्टल उसने सिंगनूर निवासी तकदीर से खरीदना बताया इस पर तकदीर के घर दबिश दी, जहाँ हथियार निर्माण किये जा रगे थे यहां से 23 पिस्टल ओर निर्माण सामग्री बरामद की है। पूर्व में भी हथियार निर्माण के साथ ही अन्य मामले दर्ज है। दिलीप से भी उक्त पिस्टल किस मकसद से खरीदे इसकी पूछताछ की जा रही है।