खरगोन: नाराज आंगनवाड़ी कर्मियों ने खोला मोर्चा

विरोध में नाराज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मियों ने मोर्चा खोला और महिलाकर्मी को पुनः पदस्त करने की मांग की।

0
9

Khargone News: एमपी के खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के देवगढ़ आंगनवाड़ी में पदस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को परियोजना अधिकारी ने निलंबित कर दिया जिसके विरोध में नाराज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मियों ने मोर्चा खोला और महिलाकर्मी को पुनः पदस्त करने की मांग की।

बताया जा रहा है बड़वाह के पहाड़ी इलाके देवगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र पर अनीता वर्मा पिछले 22 वर्षों से पदस्त है और पंचनामें वाले दिन अनीता फील्ड में बच्चों को एन आर सी में भरती करने का काम कर रही थी। इस बीच अधिकारी ने पंचनामा बनाकर महिला कर्मी को निलंबित कर दिया।

इस बात से नाराज महिला कर्मियों ने मोर्चा खोला और कार्यकर्ता को पुनः पदस्त करने की मांग की। कर्मियों की माने तो पहाड़ी इलाके में जाने के अलावा फील्ड में काम करना पड़ता है ऐसे में इस घटना से उनकी भावनाएं आहत हुई है।