मणिपुर (Manipur) में 4 मई को 2 महिलाओं के साथ हुई हैवानियत में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस बीच कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने के साथ ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (I.N.D.I.A.) मणिपुर (Manipur) के विषय पर सरकार से जवाब मांगेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खुद इसका जवाब देना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने यह दावा भी किया कि मणिपुर (Manipur) पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को देश कभी माफ नहीं करेगा।
मणिपुर में मानवता खत्म हो गई है: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट किया कि “मणिपुर में मानवता खत्म हो गई। मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। यदि आपकी सरकार में ज़रा भी विवेक या शर्म बची है, तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और केंद्र एवं राज्य दोनों में अपनी दोहरी अक्षमता के लिए दूसरों को दोष दिए बिना देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ। आपने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी त्याग दी है। संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं।”
वीडियो 4 मई का बताया जा रहा
बता दें कि मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले के गांव बी. फीनोम से आए यौन हिंसा के एक वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में भीड़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रही है। आरोप है कि इस दौरान गैंगरेप की घटना को भी अंजाम दिया गया और जब एक महिला को बचाने के लिए उनका भाई आया तो उसका भी मर्डर कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के सीएम एन. बिरेन सिंह ने पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।