मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा (Manipur violence) का मुद्दा सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध का कारण बना हुआ है। यही कारण है कि सत्र के शुरुआत से लेकर अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ है जब सदन की कार्यवाही हंगामे के भेट ना चढ़ी हो। आज यानि बुधवार को भी सदन में मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर ही हंगामा होता रहा है।
इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अपना माइक बंद होने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ये मेरे स्वाभिमान की बात है। हम मणिपुर में जिस तरह की हिंसा चल रही है उसे लेकर सरकार से जवाब चाहते हैं। हम चाहते हैं कि देश के पीएम इस मुद्दे पर सदन में बयान दें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के इस बयान के बाद सदन में सत्ता पक्ष के सांसद मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। जिसे देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में गतिरोध के बीच कांग्रेस के गौरव गोगोई ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे लोकसभा में मंजूर भी कर लिया गया। जहाँ स्पीकर ने कहा है कि इस पर सबसे बात करके समय तय करेंगे। दरअसल, मणिपुर को लेकर आज पांचवें दिन भी संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है।