भूकंप के तेज झटको से डोल गई खंडवा की धतरी

खंड़वा में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे भूगर्भीय हलचल महसूस की गई।

0
9

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र खंडवा से दस किलोमीटर रहा है। इससे किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

जानकारी के अनुसार खंड़वा में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे भूगर्भीय हलचल महसूस की गई। कुछ जगह लोगों को विस्फोट जैसे आवाज सुनाई दी तो कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप का केंद्र खंडवा से 10 किलोमीटर दूर रहा।

भूकंप के झटके आनंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, माता चौक, एलआईजी, सिंघाड़ तलाई, कीर्ति नगर, गुलमोहर कॉलीनी, नवकार नगर समेत अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि की है।

एडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि भूकंप का असर जिले भर में महसूस किया गया है। हालांकि, लोगों को सिर्फ कंपन का अहसास हुआ, इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 3.6 रिएक्टर आंकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here