दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है।

0
39

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है। कोई भी आतंकवादी जहां भी छिपा होगा हमारे सुरक्षा बल के सेवा के वीर उन्हें खोज निकालेंगे और उनको वहां भेजेंगे जहां उनको जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में 80 में से 80 सीट भाजपा गठबंधन जीतेगा सपा और बसपा और कांग्रेस या कोई दल मिलकर के भी उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी।

वही आज़म खान के घर सीबीआई के छापा पर कहा कहीं उनका कोई सुराग मिलेगा तो अपना जांच करती है छापे डालती है उसमें सरकार से कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन यह अखिलेश यादव  के पेट में क्यों दर्द हो रहा है यह उनसे पूछिए। क्रिकेट में 11 में प्लेयर के रूप में कोई अगर आता है तो वह क्या होता कोई को चोट लग जाती है तो वह कैसे ले लेता है तो सोचता है कि मैं बहुत बड़ा खिलाड़ी हूं मैं यह मानता हूं कि यह गठबंधन वैसे है।

उन्होंने आगे कहा, जिसमें एक अनार सौ बीमार जहां प्रधानमंत्री पद के इतने दावेदार हैं कि हर बैठक में कोई ना कोई जैसे तराजू में मेंढक करके कोई तोड़ना चाहे नहीं तोड़ सकता है। वैसे यहां विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता करने वाले यहां शब्दों का बाण चला सकते हैं लेकिन सनातन को छू भी नहीं सकते जैसे सूर्य भगवान को नहीं छू सकते वैसे सनातन को नहीं छू सकते।