उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला बोला है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस एक-दूसरे से अलग नहीं है। सपा गुंडों, माफियाओ और दंगाइयों को पैदा करने की फैक्ट्री है। पहले नारा था जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उस पर बैठा है गुंडा। अब सब बदल चुका है। यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कानून के अनुसार, अपराधियों को सजा दिलाई गई।
सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘अखिलेश यादव के तीन यार – मोहम्मद आज़म खान, अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी। हालांकि इनमें से दो चले गए’ (मर गए)। इन्हीं लोगों का साथ देने की वजह से सपा सफा हो गई। बता दें कि मुख्तार अंसारी की अभी हाल में ही मौत हो गया जबकि अतीक अहमद की हत्या प्रयागराज में पिछले साल हो गई थी।
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने राम के दर्शन ठुकरा दिया। जनता उनको ठुकरा देगी, सपा प्रमुख ने अपने विधायकों को राम लला के दर्शन नहीं करने दिये इसीलिए उनकी पार्टी में अंतर कलह हो गई। इसीलिए उनकी पार्टी के नेता राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का साथ दिए।