केशव प्रसाद मौर्य ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर साधा निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जब जनता नहीं चाहती तो क्या राहुल और अखिलेश प्रधानमंत्री की कुर्सी से नरेन्द्र मोदी को हटा पाएंगे?

0
29

कौशांबी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र की सिराथू विधानसभा के सैनी कृषि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडी गठबंधन का एक ही लक्ष्य है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुर्सी से हटाना है। जब जनता नहीं चाहती तो क्या राहुल और अखिलेश प्रधानमंत्री की कुर्सी से नरेन्द्र मोदी को हटा पाएंगे?

डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन गरीबों पिछड़ों और दलितों की दुश्मन है। वह गरीबों के प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाना चाहती है। इंडिया गठबंधन के वोट बैंक बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिहा 300 किमी पढ़ने जाते हैं। वहीं बाबू कल्याण सिंह जी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित करने नहीं गए। यह लोग गरीबों का खून चूसते हैं। मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा 2022 में तीनों सीट पर हार जिसका अब आपको अफसोस हो रहा होगा 2024 के चुनाव में ऐसा अफसोस ना हो इसके लिए आप लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और गठबंधन प्रत्याशी विनोद सोनकर को भारी मतों से विजय दिलवाएं।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वह कहते हैं कि संविधान खतरे में है, जबकि सत्ता में रहते हुए इन्होंने संविधान को खतरे में डाला था। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह हुआ। उसका निमंत्रण सपा व कांग्रेस के नेताओं को भी भेजा गया था, लेकिन वो उसमें शामिल नहीं हुए। जिन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया है अब उन्हें ठुकराने का वक्त आ गया है।

उन्‍होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस गरीबों, ओबीसी व दलितों के दुश्मन हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके हित के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना काल से अभी तक गरीबों को राशन दिया जा रहा है। उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गरीबों के लिए तीन करोड़ और आवास बनाया जाएगा। इस जनसभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य,पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल,कल्पना सोनकर, कविता पासी,वीरेंद्र फौजी,लवकुश मौर्य,ओमप्रकाश कुशवाहा,भोलेशंकर कुशवाहा सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता हजारों आम जनमानस मौजूद रहे।