दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इन दिनों आबकारी नीति मामले (Excise Policy case) में जेल में बंद हैं। जहाँ बुधवार को एक कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। यह उन्हीं का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले। मनीष जी को झूठे आरोप लगाकर उन्होंने जेल में डाल दिया।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, “यह सब उनका सपना था। ये चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को ख़त्म कर दें, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। इतने अच्छे आदमी को जेल में डाला हुआ है। अगर वे अच्छे स्कूल नहीं बना रहे होते, शिक्षा ठीक नहीं कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते। हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं। वे बड़ी जल्दी बाहर आएंगे। सच्चाई कभी हार नहीं सकती।”
दरअसल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के बवाना के दरियापुर गांव में दिल्ली सरकार के नए स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वो मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए।