आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इस बीच अरविन्द केजरीवाल अपने राजनीतिक दौरे पर चुनाव प्रचार करने निकल गए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सीएम केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया है।
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने बयान में कहा, ‘जब कोई अपराधी होता है तो वह कानून से दूर भागता है, लेकिन उसे पता होता है कि वह भाग नहीं पाएगा। केजरीवाल भी भागने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो भाग नहीं पाएंगे। केजरीवाल ने भागकर साबित कर दिया कि वो अपराधी हैं और उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है।’ उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं।
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन अरविन्द केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे और वो रोड शो करने के लिए मध्य प्रदेश निकल गए। इस बाबत आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे।
पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि इस बीच खबर आ रही है कि केजरीवाल और भगवंत मान को सिंगरौली में रोड शो करने की अनुमति नहीं मिली है।