आज नहीं देंगे क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब केजरीवाल और आतिशी, जाने क्या है मामला

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नोटिस का अरविंद केजरीवाल और आतिशी आज जवाब नहीं देंगे

0
22
Kejriwal and Atishi

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नोटिस का अरविंद केजरीवाल और आतिशी आज जवाब नहीं देंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम विस्तार से बता चुके हैं, की आने वाले दिनों में पुलिस को लिखित में विस्तृत जवाब देंगे। ” आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हम आने वाले दिनों में इसका लिखित जवाब भी दाखिल कर देंगे। कल आतिशी ने डिटेल में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि जिन लोगों ने तेलंगाना में सरकार गिराने की कोशिश की, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सरकार सरकार गिरा दी, उन्हीं लोगों ने हमारे विधायकों से भी संपर्क किया था। इसके अतिरिक्त विस्तृत जवाब हम आने वाले दिनों में पुलिस को दे देंगे ।

जाने क्या लगाया है आरोप

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है, जिनके सबूत दिल्‍ली क्राइम ब्रांच ने मांगे हैं। दिल्‍ली की क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर दोनों से जवाब मांगा है। क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजकर 5 फरवरी तक जवाब देने को कहा था। अगर दोनों नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो क्राइम ब्रांच फिर से रिमांइडर भेजेगी।

क्राइम ब्रांच के नोटिस में केजरीवाल को क्या कहा गया

क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को भेजे नोटिस में कहा है कि आप ने ट्वीट पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, वो प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है। इसलिए सबूत और तमाम डिटेल्स दें, ताकि जांच हो सके। आतिशी को भी नोटिस देकर कहा गया कि आरोपों के सबूत पेश करें। नोटिस के अनुसार, अपराध शाखा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भाजपा के खिलाफ लगाए आरोपों पर सूचना देने को कहा है। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं के बयानों से पता चलता है कि उनके पास ‘संज्ञेय अपराध के संबंध’ में कुछ सूचना है. उन्हें नोटिस पर पांच फरवरी तक जवाब देने को कहा गया है।

केजरीवाल और आतिशी ने ये दावा किया

केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘झूठा’और ‘निराधार’ बताया था और मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी। पुलिस ने उन और ‘निराधार’ बताया था और मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी।

पुलिस ने केजरीवाल और आतिशी से आप के उन विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा है, जिन्होंने भाजपा के उनसे संपर्क करने का दावा किया था। नोटिस के अनुसार, अपराध शाखा ने केजरीवाल और आतिशी से पांच फरवरी तक नोटिस पर जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है, “आपके इन आरोपों के संबंध में मिली एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा जांच कर रही है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी छोड़ने और उसकी पार्टी में शामिल होने के लिए ‘आप’ के मौजूदा विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। आपने 27 जनवरी को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ये आरोप पोस्ट किए थे।