तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की बेटी के कविता (K. Kavita) पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंच चुकी है। ED कथित शराब घोटाले में आज दूसरी बार के कविता (K. Kavita) से पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व के कविता से इस मामले में नौ घंटे की पूछताछ हो चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने 16 मार्च को भी के कविता (K. Kavita) को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वो नहीं आईं थी। इस बीच के कविता सुप्रीम कोर्ट चली गई और ईडी के नोटिस को अवैध करार देने की डिमांड की।
उन्होंने ये भी कहा कि, एक महिला होने के नाते उनसे घर में पूछताछ हो उन्हें ईडी दफ्तर न बुलाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से उनकी पूछताछ पर फिलहाल रोक लगाने से मना कर दिया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट 22 मार्च को सुनवाई करेगा।
ईडी ने सीबीआई की एफआई का संज्ञान लेने के बाद पिछले अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में के कविता को साउथ लिकर लॉबी (South Liquor lobby) का हिस्सा माना जाता है।
के कविता (K Kavitha) से पूछताछ ऐसे समय में हो रही है। जब प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और के कविता (K Kavitha) के कथित कारोबारी पार्टनर अरुण रामचंद्र पिल्लई (Arun Ramachandra Pillai) को अरेस्ट आकर लिया है।
अरुण रामचंद्र पिल्लई ने अब दावा किया है कि वह अपने बयान से मुकरना चाहते हैं। जो नवंबर-दिसंबर 2022 के बीच ईडी ने दर्ज किया था।