Kaushambi: गंगा में नहाते वक्त गहरे पानी में डूबा युवक, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

गंगा के पानी में तेज बहाव होने के कारण कई घंटे की मेहनत के बाद युवक नहीं मिल सका।

0
14

यूपी के कौशाम्बी(kaushambi) में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैयद सरावा निवासी नागेश्वर यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र वीरेंद्र यादव बुधवार को उजिहनी फरीदपुर चक ताजपुर गंगा घाट नहाने गया था। नदी में स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया है और तेज बहाव के चलते पानी के साथ युवक बह गया है। नदी में युवक के डूब जाने की जानकारी मिलने के बाद मल्लाह और स्थानीय लोगों की मदद से नदी में जाल डलवा कर डूबे युवक को खोजने का प्रयास पुलिस ने किया है लेकिन काफी प्रयास के बाद भी युवक नहीं मिल सका है।

संदीपन घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को खोजने के प्रयास में लगी है। गंगा के पानी में तेज बहाव होने के कारण कई घंटे की मेहनत के बाद युवक नहीं मिल सका। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया गया है। एनडीआरएफ टीम आने के बाद डूबे युवक का सुराग लगाने का प्रयास होगा।