Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेरुआ पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ई रिक्शा पलटने से उस पर बैठा एक युवक ई रिक्शा के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान आकाश पुत्र रामचन्द्र पासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम काजू ,जनपद कौशांबी (Kaushambi) थाना चरवा का रहने वाला था। जो ई रिक्शा पर बैठकर बेरुआ पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहा था। जानकारी के अनुसार जैसे ही काजू गांव के आगे तिराहे पर चालक ने ई रिक्शा को तेज रफ़्तार व लापरवाही से चलाने लगा कि ई रिक्शा पलट गया। जिसकी चपेट में आकाश पुत्र रामचन्द्र आ गया और दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामचन्र्द पासी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उसमे से मृतक आकाश सबसे बड़ा लड़का था। जिसकी मौत की ख़बर सुन कर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए थे। आकाश की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चरवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।