कौशाम्बी: महिलाओं, बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक

0
42

UTTAR PRADESH: कौशाम्बी (Kaushambi) में मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan) व शक्ति दीदी अभियान के तहत कोखराज पुलिस (Kokhraj Police) ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया है। पुलिस के इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुई, जिन्हें पुलिस ने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर में संपर्क करें। पुलिस हमेशा उनके सहयोग में खड़ी मिलेगी।

महिला मिशन शक्ति (Mission Shakti Abhiyan) व शक्ति दीदी अभियान पेज -04 के तहत थाना कोखराज से एंटी रोमियो प्रभारी उप निरीक्षक अमीन कांस्टेबल अंकित, महिला कांस्टेबल चंचल सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा मिश्रा द्वारा ग्राम सिहोरी, मखदुमपुर, काजी, रसूलपुर में जाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112, पुलिस आपात कालीन सेवा 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन 102, स्वास्थ्य सेवा 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन 181, महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्प डेस्क, एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।