कौशाम्बी: पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर यमुना नदी क्षेत्र में शिकारियों ने वन्य जीव संरक्षण के तहत प्रतिबंधित डॉल्फिन मछली (dolphin) का शिकार किया है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के दरोगा रामप्रकाश रावत सक्रिय हो गए और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद शिकारियों को खोज निकाला है। मौके पर उन्होंने रंजीत पासी को गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
रंजीत पासी के बयान पर जानकारी मिली है कि संजय निषाद ,दीवान निषाद, बाबाजी निषाद व गेंदलाल निषाद ने मिलकर डॉल्फिन मछली का शिकार किया है। डॉल्फिन मछली (dolphin) के शिकार करने के आरोप में वन दरोगा ने सभी लोगों को नामजद करते हुए पिपरी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।