Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के भरवारी कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के वार्ड नम्बर आठ लियाकत अली नगर रोही के अशर्फी लाल मौर्या के गेंहू के खेत में मंगलवार को दोपहर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झुलते बिजली की तार की स्पार्किंग के वजह से आग लग गई। आग से गेहूँ की फसल जल कर खाक हो गयी, गनीमत रही की ग्रामीणों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, वरना अगल- बगल के खेतो में खड़ी फसल को भी नुकसान हो जाता बताया जाता है कि इस अग्निकांड की घटना में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित किसान ने पुलिस बिजली विभाग के जेई और क्षेत्रीय लेखपाल को घटना की सूचना सूचना दी। पीड़ित किसान ने मुआवजे की माँग की,साथ ही किसानों का कहना है कि, बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है की प्रत्येक वर्ष किसानों को काफी नुकसान होता है। खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार काफी ढीला होकर लटक रहे हैं। इनकी मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ती की जाती है। नतीजा है कि किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है।