यूपी के कौशांबी सामान्य लोकसभा 2024 चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कौशांबी जनपद में लोकसभा चुनाव की तारीख 20 मई प्रस्तावित है। मतदान करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी जायज मांग की आवाज बुलंद कर राजनीतिक दलों के प्रत्यासियों एवं दलों के माथे पर सिकन डाल दिया है। आजादी से लेकर अब तक जनप्रतिनिधियों के झूठे आश्वासन और झूठे विकास के दावा से आम जनता परेशान है। मूलभूत सुविधाओं के लिए सात दशक से जनता तरस रही है नेताओं से बार-बार मांग करने के बाद नेता जनता को 10 वर्षों तक लगातार कूड़ा करकट समझते रहे।
आजादी से लेकर आज तक गांव क्षेत्र के लोगों को एक रास्ता नहीं उपलब्ध हो सका है लेकिन मंच और माइक से नेता विकास का बड़ा-बड़ा दावा कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार कर आम जनता ने नेताओं के विकास की हकीकत खोलकर उनकी योजनाओं को सड़क पर खड़ा कर दिया है। अभी तक कनैली के भखंदा में रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर और पब्लिक की भीड़ दिखाई दे रही थी मांग पर अड़े मतदाता विकास की बात कर रहे हैं भरवारी कस्बे में भी मतदान बहिष्कार के घोषणा के पोस्टर वायरल होने के बाद हलचल मच गई थी। इसके अलावा कई क्षेत्र में भी मतदान बहिष्कार की घोषणा मतदाताओं द्वारा की गई है भाजपा सांसद के लापता होने सपा विधायक के गुमशुदा होने के चलते चुनाव का बहिस्कर करने के पोस्टर के बाद रोड नहीं तो वोट नही का पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार शुरू कर दिया।
सिराथू विधान सभा के हिसाम पुर माढो गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अपनी मांग को रखते हुए मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है हिसाम पुर माढो गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कागज की तख्तियों पर लिखे श्लोगन दिखाते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं ग्रामीणों ने बताया कि हिसाम पुर माढो गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग,अझुवा सैनी लोंहदा,परास ,अलीपुर जीता सहित कई दर्जनों गांव को जाने का एक मात्र रास्ता बनियन का पुरवा के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग का अंडर पास है ब्रिटिश काल में बनाए गए इस अंडरपास रास्ते में थोड़ी सी बरसात में ही रास्ते में कमर तक पानी भर जाता है जिससे कई महीने आवागमन बाधित रहता है।
मजबूरी में कार सवार लोग दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर होते हैं पैदल साइकिल मोटरसाइकल सवार जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक के ऊपर से निकलते हैं जिससे गांव के कई लोग काल के गाल में समा गए, लेकिन इन नेताओं के सेहत में कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई पड़ा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है ग्राम प्रधान , बी डी सी,और ग्रामीणों ने बताया कि अंडर पास में पानी भर जाने की शिकायत उन्होंने ग्रामीणों के साथ प्रदेश के उपमुखमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र और स्वय उपस्थित होकर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
10 वर्ष से भाजपा सांसद विनोद सोनकर को अनगिनत बार मांग पत्र दिया लेकिन सांसद जी हम ग्रामीणों को कूड़ा करकट समझते हैं। कोई जवाब नहीं दिया पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक कर ग्रामीणों को अपमान करते हैं अब 2024 के चुनाव में हम ग्राम वासी मतदान का बहिष्कार करते हैं जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा मतदान नहीं किया जाएगा।