यूपी के कौशाम्बी सिराथू तहसील के ग्राम सभा माढो बूथ संख्या 315 के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार 8.30 बजे तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया एक माह से ग्रामीण मतदान का कर रहे विरोध गांव में नहीं लगा बस्ता,कोई भी एजेंट बनने को तैयार नहीं है समाधान नहीं तो मतदान नही मजिस्ट्रेट इंद्रदेव ने दी जानकारी 8.30 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ 10:30 तक एक भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं। उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी और अन्य अधिकारी मतदाताओं को समझाने का प्रयास कर रहे है लेकिन मतदाता मतदान करने को तैयार नहीं है।
दर्जनों गांव को जाने का एकमात्र रास्ता,ब्रिटिश कालीन बना है,ग्राम प्रधान और ग्रामीण कहते हैं बरसात के दिनों में 3 माह इस रास्ते मे पानी भरा रहता है। जिसको पंनचक्की लगाकर निकाल कर रास्ता बनाते हैं सांसद को एक बार लिखित और कई बार मौखिक शिकायत कर निर्माण का अनुरोध किया है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई जिससे नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 10:30 बजे तक एक भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा है जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।