Kaushambi: पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ग्रामीण हुए आक्रोशित

ग्रामीणों का आरोप है कि, विभाग द्वारा मार्ग पर बिछाए गए बोल्डर के ऊपर मिट्टी नहीं डाली जा रही है। इससे आने-जाने में लोगों को असुविधा हो रही हैं।

0
1

कौशाम्बी: हाईवे मार्ग से लिंक मार्ग गुलामी पुर से होते हुए हटवारा ननमई से सड़क सहजादपुर गांव पहुंच रही है। 2 माह से पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों द्वारा सड़क पर बड़ा – बड़ा बोल्डर डालकर मिट्टी नहीं बिछाई गई। इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि, पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत दी गई लेकिन विभाग मार्ग को बनवाने में रुचि नहीं ले रहा है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, विभाग द्वारा मार्ग पर बिछाए गए बोल्डर के ऊपर मिट्टी नहीं डाली जा रही है। इससे आने-जाने में लोगों को असुविधा हो रही हैं। बोल्डर बिछा होने से वाहनों को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही राहगीर भी जगह-जगह गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन मार्ग के बनवाने में पीडब्ल्यूडी विभाग रुचि नहीं ले रहा है। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है।