कौशाम्बी: अनियमित विद्युत कटौती से फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ तो नगर के लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

0
46

Kaushambi: मूरतगंज कस्बा और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से ग्रामीण आजीज आ गए हैं। नेता, अधिकारी, जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने को तैयार नहीं है, जिससे आक्रोशित नगर के लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नगर वासियों को समझाकर बिजली सप्लाई सुचारु कराये जाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

आपको बता दे कि सैता पावर हाउस के विद्युत अधिकारी और उनके कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। बिना किसी नियम के रोस्टर के विपरीत विद्युत कटौती की जा रही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर नगर के लोगों ने अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता से भी विद्युत कटौती में सुधार किए जाने की मांग की थी लेकिन उसके बाद भी पावर हाउस के अधिकारियों व कर्मचारियों का रवैया नहीं बदला जा सका। लगातार विद्युत कटौती से परेशान लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नगरपालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज चौराहे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर उतरकर कस्बे के मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही मूरतगंज पुलिस चौकी इंचार्ज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। ग्रमीणों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद, जेई मुर्दाबाद के नारे लगाए। बिजली कटौती से आक्रोशित नगर के लोगों ने कहा कि लाइट कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। लगातार महीनों से बराबर लाइट नही आती है, जिससे ग्रमीणों को विकराल गर्मी में मुसीबत से जूझना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई बाधित है। खेतों की सिंचाई बाधित है। व्यवसाईयों का व्यापार बाधित है। कल कारखाने बंद हो गए हैं। लोगों ने कहा कि विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ तो नगर के लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।