कौशांबी: ईंट रखकर राशन तौलने का वीडियो हुआ वायरल

इस कोटे की दुकान से करीब 10 छोटे बड़े गांव के करीब जरूरतमंद जनता को सरकार के मुफ्त राशन योजना का लाभ दिया जाता है।

0
47

यूपी के कौशांबी जिले में एक कोटेदार की करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सिराथू तहसील के कैमा ग्राम सभा के कोटेदार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोटेदार ईट रखकर राशन तौलते दिखाई पड़ रहा है। कैमा गांव में सरकारी राशन वितरण की दुकान अमर सिंह के नाम आवंटित है।

इस कोटे की दुकान से करीब 10 छोटे बड़े गांव के करीब जरूरतमंद जनता को सरकार के मुफ्त राशन योजना का लाभ दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कोटेदार दबंगई के बल पर तौल की मशीन पर 1, 2 नही बल्कि 3 ईट रखकर अनाज तौल के देते है।

अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हुई तो किसी ने कोटेदार के कारनामे का वीडियो मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद जिला आपूर्ति विभाग के अफसर मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है।