कौशाम्बी: अंतर्जनपदीय दो तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

0
67
Kaushambi

Kaushambi: अंतर्जनपदीय दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोखराज थाना प्रभारी और एसओजी टीम ने बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर नौ लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। दोनों लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि अंतर्जनपदीय गांजा तस्करी का मामला सुर्खियों में चल रहा था। पुलिस और एसओजी टीम काफी समय से तस्करों की सुराग रस्सी में कार्य कर रही थी। उन्होंने कहा कि एसओजी टीम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, सिपाही प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज यादव, विजय कुमार सिंह, नीरज चौधरी, मनीष कुमार सरताज, विवेक यादव और कोखराज थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य, अभिषेक कुमार यादव, आमीन, दिलीप कुमार, आनंद कुमार सिहोरी टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार को रोककर उनके पास जमा तलाशी की तो 2 बोरों में लगभग 70 किलो गांजा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹9 लाख रुपए का बरामद किया गया।

तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग काफी समय से गांजा तस्करी का कार्य कर रहे हैं। सावन मास के महीने में भोले शंकर का प्रसाद समझकर लोग काफी नशे का सेवन करते हैं। वे लोग गांजा की खेप प्रयागराज मिर्जापुर पहुंचाने जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त राज प्रताप सिंह पुत्र शिव नरेश सिंह और ननका पासी पुत्र चौबे पासी निवासी हसनपुर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है।