कौशांबी: ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा

सौ मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

0
9

Kaushambi: मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित व तेज रफ्तार मोरंग से लदे ओवर लोड ट्रक ने पेपर देने जा रहे बाइक सवार युवक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि युवक को सौ मीटर तक ट्रक घसीटता हुआ ले गया। जिसके चलते हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक सहित चालक को पकड़कर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों सहित पूरे गांव को लगी तो कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि जैद आलम पुत्र सरताज आलम उम्र 18 वर्ष सुल्तानपुर घोष गांव का रहने वाला था, जोकि कौशांबी (Kaushambi) जिले के अल्लीपुर जिला स्थित तिलक राज सिंह डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। जिसका एग्जाम सेन्टर सिराथू तहसील के भगवती प्रसाद डिग्री कालेज गया था। वह मंगलवार की सुबह बाइक से पेपर देने जा रहा था। जैसे ही युवक देवीगंज के पास पहुंचा, तभी ओवरलोड मोरंग से लदा अनियंत्रित व तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक व चालक को चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिया। उसके उपरांत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने ट्रक व चालक को सुपुर्द किया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही हादसे की ख़बर परिजनों को लगी तो मानों उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जैद आलम अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।