Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में शिवपुरी से टमाटर लाद कर प्रयागराज मुंडेरा मंडी जा रहा पिकअप वाहन का टायर कोखराज थाना क्षेत्र में खराब हो गया। रस्ते में खराब हो जाने से वह सड़क पर वाहन खड़ा कर टायर बदल रहा था। इसी बीच राजस्थान कोटा से पत्थर लाद कर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रेलर ने पिकअप में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई है और उसमें लदा हुआ टमाटर सड़क पर बिखर गया। पिकअप के पीछे खड़ी बाइक भी ट्रेलर में फस गयी, जो खिंचती गयी। बगल में रहे ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नही लगी। पिकप सवार ने बताया कि वह शिवपुरी से टमाटर लाद कर प्रयागराज मुंडेरा मंडी जा रहा था। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रेलर व ड्राइवर को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी।