Kaushambi: कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार छह लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया है। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सिराथू कोखराज कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया है। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर और चालक को कब्जे में ले लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी शिव कुमार पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर पटेल अपनी पत्नी अनीता देवी उम्र 32 वर्ष, बेटी सुहानी 8 वर्ष, शिवानी 7 वर्ष साली की लड़की और 6 माह के बेटा के साथ बाइक नंबर यूपी 73 वी 6226 से कड़ा धाम मां शीतला के दर्शन करने गए थे। शीतला मां का दर्शन करने के बाद शिव कुमार पटेल एक बाइक में 6 लोगों के साथ सवार होकर वापस अपने गांव कोखराज के सिहोरी लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के काशिय गांव के नवजीवन हॉस्पिटल और पेट्रोल पंप के बीच पहुंची कि प्रयागराज की तरफ से कानपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में शिव कुमार पटेल उम्र 35 वर्ष उसकी पुत्री शिवानी 7 वर्ष और साली की लड़की नाम अज्ञात उम्र 12 वर्ष की मौके पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में शिव कुमार की पत्नी अनीता 32 वर्ष, बेटी सुहानी 8 वर्ष और 6 माह का बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों राहगीरों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा कोखराज थाना प्रभारी और टेडीमोड चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में तीनो घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मृतक 3 लोगों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चालक और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है और चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है।