यूपी के कौशाम्बी जनपद के थाना संदीपन थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पारिवारिक भाईयो में विवाद हो गया। यह आपसी विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक- एक युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामलें की जांच में जुटी गई।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काशिया पूरब गांव की देर रात की है, जहा पारिवारिक भाई राहुल और नर नारायण पुत्र शिवराज भारती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वही यह विवाद इतना बढ़ गया की गोलिया चल गयी। जहाँ फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेज कर पुलिस जांच में जुट गई है,वही दूसरे पक्ष के लोग घटना के बाद फरार हो गए है।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार की सुबह सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और जांच में जुट गई है।