Kaushambi: युवक ने एसपी से पत्नी और उसके रिश्तेदारों की शिकायत कर लगायी न्याय की गुहार

दिन दहाड़े मार पीट कर लाखों की चोरी के मामले में चरवा थाने के बीट के सिपाही और उप निरीक्षक की भूमिका सवालों के घेरे में है।

0
35
Kaushambi

Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव में 2 अगस्त को पुलिस हिरासत में रहे युवक के घर पहुंची पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर से सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए सहित लाखो का सामान उठा ले गयी। युवक ने चरवा थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन घटना को 6 दिन बीत जाने के बाद थाना पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की। जिस पर युवक Kaushambi पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी पत्नी के साथ उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

घटनाक्रम के मुताबिक गोरेलाल यादव उर्फ अनिल कुमार पुत्र शंकर लाल यादव निवासी धमसेड़ा थाना चरवा की पत्नी पूजा यादव का पति से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पूजा अपने मायके में रहने लगी। अपने जीजा के बहकावे के चलते गोरे लाल के खिलाफ चरवा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने 2 अगस्त को गोरे लाल को हिरासत में ले लिया और उप जिलाधिकारी चायल के न्यायालय में चालान कर दिया। उप जिलाधिकारी चायल के न्यायालय में ही गोरेलाल मौजूद था।

उसी बीच गोरेलाल की पत्नी पूजा यादव, उसका भाई रावेन्द्र यादव निवासी मीरपुर थाना पिपरी और पूजा का जीजा अनिल यादव निवासी रतगहा थाना चरवा और पूजा के मामा लल्लू यादव निवासी आईमापुर थाना चरवा गोरेलाल की गैरमौजूदगी में उसके घर पहुंचे। गोरेलाल की मां उर्मिला देवी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने घर में जबरन घुस कर कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर आलमारी में रखा सोने का झुमका और मंगलसूत्र लगभग वजन एक तोला और चांदी की करधनी वजन लगभग साढ़े सात सौ ग्राम तथा 12 हजार रुपए नगद सहित लाखो का सामान उठा ले गए।

जब उप जिला अधिकारी चायल के न्यायालय से जमानत पर रिहा हो कर गोरेलाल अपने घर वापस पहुँचा तो उसकी माता ने उसे पूरी घटना बताई। जिस पर मामले की सूचना गोरेलाल ने थाना चरवा पुलिस को दी, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके थाना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की। थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर गोरेलाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायत पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की माँग की। युवक ने मुकदमा दर्ज कराए जाने और सामान बरामद कराए जाने की मांग भी की है। मामले में चरवा थाने के बीट के सिपाही और उप निरीक्षक की भूमिका सवालों के घेरे में है।