कौशांबी: बारिश ना होने पर नगर वासियों ने किया हवन पूजन

0
17
Kaushambi

Kaushambi: पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बदलों की बेरुखी से लोगों में हाहाकार मचा है। बारिश न होने से एक तरफ जहाँ फसलें पीली पड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। सोमवार को इंद्र देव को खुश करने के लिए नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 9 सनाई मंडी के लोगो ने हवन-पूजन कर बारिश कराने की प्रार्थना की।

सावन माह में बारिश कम होने से किसानों सहित सभी परेशान हैं। सोमवार को बारिश के लिए अझुवा नगर पंचायत के लोगो ने वार्ड नंबर 9 स्थित शिव मंदिर के पास में हवन-पूजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इंद्र देवता से बारिश कराने के लिए गुहार लगाई। हवन-पूजन का थोड़ा असर भी दिखा। दोपहर बाद आसमान में घने काले बादल छा गए। थोड़ी सी बूंदाबांदी हुई लेकिन एक बार फिर इंद्रदेव ने लोगों को निराश ही किया।

नगर पंचायत के समाज सेवी डॉ रामप्रताप केसरवानी व राजेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि बारिश कम होने से धान की फसल चौपट हो रही है। बरसात का पानी धान की फसल के लिए अमृत है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम समाप्ति की ओर है। लेकिन जितनी बारिश होनी चाहिए थी, नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा बारिश का कम होना है। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण का आह्वान किया। इस मौके पर डा. राम प्रताप केशरवानी, राजेंद्र कुमार सोनी, कल्लू सोनी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, राकेश केशरवानी, संजीत कौशल, कृपेश कुमार पंडा, अजय श्रीवास्तव, नवल किशोर, विपिन सोनी आदि मौजूद थे।