कौशाम्बी: करेंट लगने से इकलौते बेटे की मौत, बुझा घर का चिराग

0
43
Kaushambi

Kaushambi: कोखराज थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी भरवारी के मेहता रोड निवासी ऋतिक केशरवानी उम्र 12 वर्ष पुत्र संदीप कुमार केशरवानी जो स्व राम निहोरे समोसे वाले के नाम से जाने जाते हैं, के बेटे की करंट लगने से मौत हो गयी। रविवार लगभग बारह बजे घर में रखे कूलर को ऋतिक हिला रहा था। उस वक्त उसके हाथ में एक लोहे की छड थीं जोकि कूलर में छू गयी। छड छूते ही कूलर में करेंट उतर आया और उसने उसको अपनी चपेट मे ले लिया।

घर में मिस्त्री लगे हुए है जिसके चलते उसको किसी मजदूर ने तड़पते देख लिया और घर परिवार के लोगो को इसकी जानकारी दी l जब तक परिवार के लोग एकत्रित होते बहुत देर हो चुकी थीं। आनन फानन में उसको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l

यहाँ यह भी बताना आवश्यक है की उक्त मृत बालक के बाबा स्व राम निहोरे समोसे वाले के नाम से भरवारी में प्रसिद्ध थे जोकि इस वक्त दुनिया में नही है। वर्तमान समय में ऋतिक के पिता संदीप कुमार की पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी के मकान के सामने समोसे जलेबी की दूकान हैl जैसे ही अपने इकलौते बेटे की करेंट की ख़बर पिता ने सुनी भागता हुआ घर पहुँचा, तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। लगभग दो वर्ष पूर्व ऋतिक के चाचा की भी चंदीपुर परसरा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सब मिलाकर अब ऋतिक की मौत से घर में चिराग जलाने वाला भी कोई नही बचा। वही घर परिवार सहित मोहल्ले में भी गम का माहौल है l