कौशाम्बी: बारह वर्षों से अनवरत स्थापित हो रही माँ जगदम्बा की मूर्ति

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार श्री हनुमंत निकेतन मंदिर प्रागंण में स्थापित है पूजा पंडाल।

0
91

Kaushambi:- नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार हनुमंत निकेतन प्रांगण में श्री हनुमंत निकेतन दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से मन्दिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर नवदुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जा रही हैं। यहां विगत 12 वर्षो से अनवरत माता रानी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा पाठ की जा रही है।

इस वर्ष नवदुर्गा पूजा का भव्य आयोजन समिति के द्वारा किया गया हैं। रविवार की शाम‌ को‌ नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर नवरात्र आरम्भ की पूजा अर्चना की गयी। नगर पालिका परिषद भरवारी में इस वक्त पूरा भक्तिमय हो गया हैं।

पूरे कस्बे में मां के जयकारों के साथ विद्वान पंडितों द्वारा मां का गुणगान कर महिमा बताई जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक नगर के हर दुर्गा पंडाल में आरती व महिलाओ के द्वारा कीर्तन-भजन कर माता को रिझाने व मनाने का कार्य किया जा रहा है।

नगर के चारों रोड पुरानी बाजार, गौरा रोड, नया बाजार व मेहता रोड में माता के भक्तों का शाम होते ही दुर्गा पंडाल देखने व माता की झांकियां देख पूजा अर्चना कर देश समाज के कल्याण की कामना कर रहे है। मानो इस समय पूरा कस्बे में भक्ति की बयार बह रही हैं। महिलाओं की अत्यधिक संख्या रात्रि व सुबह पूजन के दौरान भक्ति में लीन दिखाई पड़ती है। वैसे तो भरवारी नगर में दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्ति पंडालों में जगह जगह सजाई गयी है। आकर्षक सजावट से पंडाल भक्तो को मंत्रमुग्ध कर रहे है। माता के जयकारो के पंडाल सहित नगर गूंज रहे है। इस बीच सुबह और शाम को‌ महिला पुरुष भक्तों की भीड़ पंडालों में पहुंच रही है।

कार्यक्रम का आयोजन अमित गुप्ता, धीरज चौरसिया, अतिन केसरवानी, अमित वर्मा, आशीष गुप्ता, नितिन पत्रकार, उपान्शू केसरवानी, सोहन चौरसिया, राजा कुशवाहा, मोहित सोनी, मयंक केसरवानी, गोपाल सर्राफ, राजकुमार, सागर, शिवांशु पल्लो व वैभव केसरवानी सहित आदि।