कौशाम्बी: मुंबई से घर के लिए रवाना हुए युवक का मिला शव

क्षेत्र में हड़कंप

0
50

UP: कौशांबी (Kaushambi) जनपद के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। दिनाँक 28 अप्रैल की सुबह करीब 10:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव भरवारी रेलवे क्रासिंग के समीप मिला।शव मिलने की सूचना पर भरवारी के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक तुरन्त मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गए। कड़ी मेहनत के बात भरवारी रेलवे में कार्यरत आशुतोष कुमार ने शव की पहचान बृजलाल S/O रामआसरे उम्र 40 के रूप में की।

बता दें कि बृजलाल चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव का रहने वाला है। बृजलाल मुम्बई अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए गया था। परिजनों की माने तो बृजलाल बीते 25 अप्रैल को मुम्बई से घर के लिए निकला था। दो दिन बीत जाने के बाद घर न पहुँचने की स्थिति में आज 28 अप्रैल को चरवा थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाने गए थे। वहाँ गांव के रहने वाले आशुतोष कुमार का फ़ोन आया कि भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास बृजलाल का शव मिला है। जिसके सर् में गंभीर चोटे है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

रोते बिलखते परिजन भरवारी पुलिस चौकी पहुँचे, जबकि भरवारी पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है, पर अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्मार्टम के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।