कौशांबी: दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट

0
6

Kaushambi: करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमरहा गांव निवासी सोमवती पत्नी अयोध्या प्रसाद के घर के सामने जमीन पड़ी हुई थी, जिसमें भुक्तभोगी निर्माण करवा रही थी। पड़ोस के रहने वाले दयाराम पुत्र ननका ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया, जिसमें करारी पुलिस ने दोनों लोगों को निर्माण कार्य से रोक दिया। दोनों लोगों को निर्माण करने के लिए मना कर दिया। वह जमीन खाली पड़ी हुई थी। 5 दिन पहले दयाराम के घर में शादी थी। उस शादी में कुछ भोज्य पदार्थ बच गया था। उस भोज्य पदार्थ को रविवार के दिन विवादित वाली जमीन में फेंक दिया, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। भुक्तभोगी ने मना किया तो दयाराम के पुत्र सुनील, शैलेंद्र और छोटू गाली गुप्तार करते हुए भुक्तभोगी के घर में घुस गए और भुकतभोगी को लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। हो हल्ला सुनकर आसपास रहे। लोगों ने बीच-बचाव कर भुक्तभोगी की जान बचाई। काफी संख्या में भीड़ को देखकर दबंग मौके से फरार हो गए। भुकतभोगी ने करारी थाना में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर करारी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।