कौशांबी: मनमाना दहेज ना मिलने पर वर पक्ष ने बारात लाने से किया इंकार

वर पक्ष ने दो लाख रुपए नगद और अपाचे बाइक की माँग की थी।

0
6

Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव निवासी दिलीप पटेल पुत्र सुरेश पटेल ने अपनी बहन सपना का रिश्ता कोखराज थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी अमर सिंह पटेल पुत्र बंसीलाल पटेल के साथ किया था। 7 जून को तिलक और 11 जून को बारात की तारीख निश्चित की गई थी, लेकिन इसी बीच वर पक्ष ने दो लाख रुपए नगद और अपाचे बाइक की डिमांड शुरू कर दी। जिसे देने में कन्या पक्ष ने इनकार किया। यहीं से बात बिगड़ती चली गई। कन्या पक्ष ने दहेज की डिमांड को पूरा करने से असमर्थता जताई। मामले को लेकर बिरादरी रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन वर पक्ष ने दहेज के बिना शादी करने से इंकार कर दिया और दूल्हा 11 जून को बारात लेकर नहीं आये। दोनों पक्षों के बीच पहले शादी की तैयारी चल रही थी। अचानक बारात ना आने से कन्या पक्ष के लोगों के होश उड़ गए हैं। कन्या के भाई ने थाना पुलिस को तहरीर दे कर वर पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है।