कौशाम्बी: अपराध गोष्ठी में मातहतों को पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाया कानून का पाठ

स्टूडेंट पुलिस लर्निंग कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जाएगा।

0
50

कौशाम्बी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने जनपद में अपराध और अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्षों के साथ बैठक की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सर्व सम्बन्धित को निरोधात्मक कार्यवाही, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, जनता के साथ अच्छा व्यवहार एवं स्टूडेंट पुलिस लर्निंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

गौरतलब है कि स्टूडेंट पुलिस लर्निंग कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जाएगा। स्टूडेंट पुलिस केडेट के लिए चयनित किए गए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम पुलिस एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तर पर संचालित किया जाएगा।