कौशाम्बी: एम वी कॉन्वेंट स्कूल और कालेज में हुई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

"खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।" वाचस्पति

0
46

Kaushambi: कौशाम्बी के मनौरी में स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल और कालेज में सोमवार को छोटे बच्चों द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों का मन मोह लिया। अलग अलग स्कूल के बड़े बच्चों में बास्केट बॉल इन्टर स्कूल टूर्नामेंट का प्रथम दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ सम्पन हुआ, जिसकी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है। प्ले ग्रुप से कपल रेस में आकृती व सक्षम, नर्सरी क्लास के चॉकलेट रेस में कार्तिक, एलकेजी से अंब्रेला रेस में अनन्या, यूकेजी से बैलेंसिंग बॉल में सायबा एवम शुभ, क्लास सेकंड से स्लो स्कूटर रेस में सुदर्शन एवम श्रेयांस आदि कई स्टूडेंट्स अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय विजेता घोषित किए गए। कई स्कूलों से आए प्रतिभागियों का अन्तिम दिवस बास्केट बॉल टूर्नामेंट 20 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में एम वी ग्रुप के प्रबंधक डॉ वाचस्पति विधान सभा विधायक बारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को खेल की भावना के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस खेल कार्यक्रम में मिस प्रगति, मिस प्राप्ती एवम मिस आकृति, चेयरपर्सन एम वी सी एस सी, मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र, प्रधानाचार्या श्रीमती अनुभा शर्मा, एमवीसीएससी कोइलहा पुरामुफ्ती कौशांबी और अन्य प्रिंसिपल्स एवम टीचर्स उपस्थित रहे।