कौशाम्बी महेवाघाट थाना में 9 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत डिजिटल वॉल का उद्घाटन किया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र डिजिटल वॉल का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पहल से आमजनों को बेहतर सुरक्षा का वातावरण मिलेगा तथा किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी समस्या अपराध होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने में सहायता मिलेगी तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराध के अनावरण में सहयोग प्राप्त होगा। जिसमें प्रमुख चौराहे, लिंक रोड, स्कूल, संस्थान, आदि स्थल सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। सभी कैमरे उच्च क्वालिटी और नाइट विजन के साथ है तथा मानक के अनुरुप डीवीआर भी लगाई गयी है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं बालिकाओं, व्यापारियों एवं आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों, स्कूल कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। प्रत्येक चिन्हित सीसीटीवी कैमरा स्थल पर बीट प्रभारी एवं स्थानीय नागरिकों की निगरानी समिति बनाई जा रही है।
जिसके द्वारा समय-समय पर सीसीटीवी में कोई खराबी आने पर संवाद कर सीसीटीवी को सुचारु कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों का अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग सीधे थाने पर एलईडी स्क्रीन वीडियो वॉल पर देखा जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक सिंह थानाध्यक्ष महेवाघाट रजनी कांत राजपूत उप निरीक्षक नंदू यादव उपनिरीक्षक शकील अहमद चौकी इंचार्ज हिनौता बलराम सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।