कौशाम्बी: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम आकाश सिंह

0
149

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi) की सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने एसडीएम आकाश सिंह पहुंचे। पूरा मामला कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के खेरवा माजरा बरौला गांव का है। ग्राम सभा बरौला, तहसील मंझनपुर स्थित गाटा संख्या 563 जिसका रकबा लगभग 52 बीघा है। वह पशुचर खाते की भूमि है। इस ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर ग्राम बभनपुरा व खेरवा के लोगों द्वारा अवैध रूप से प्रतिवर्ष धान की फसल बो कर कब्जा करने की शिकायतें लगातार प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा प्रकरण की सम्यक जांच कराई गई।

राजस्व टीम के द्वारा जांच के दौरान प्रश्नगत भूमि की अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उपरोक्त पशुचर खाते की भूमि पर ग्राम बभन पूर्व व खेरवा निवासी ज्ञान प्रकाश, राम प्रकाश, ओम प्रकाश, संगम गर्ग, बाबूलाल गर्ग, रामेश्वर गर्ग, राम प्रसाद, बिंदेश्वरी, जितेंद्र गर्ग, लव कुश, जय नारायण आदि के द्वारा मना करने के बावजूद विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके धान की फसल बोई एवं काटी जाती है।

उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ उपरोक्त सुरक्षित खाते की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशुचर खाते की भूमि पर खड़ी धान की फसल को कटवा कर जप्त करने का निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में राजस्व टीम के द्वारा कंबाइन हार्वेस्टर के माध्यम से धान की फसल को कटवाते हुए ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।