Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव के पास भतीजे के साथ स्कूटी से जा रही महिला को ईट भट्ठे से ईट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे हैं। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला कौशांबी (Kaushambi) के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर के शादीपुर की रहने वाली है। हादसे की जानकारी मिलते ही महिला का पति रईस अहमद सहित परिवार के लोग घटनास्थल पर रोते बिलखते पहुंच गए हैं। मौके पर कोहराम मचा हुआ है।
घटनाक्रम के मुताबिक कौशाम्बी (Kaushambi) क्षेत्र के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर चक चमरूपुर दारानगर की रहने वाली महिला सायरा बानो उम्र 42 पत्नी रईस अहमद अपनी भतीजी आफरीन बेगम और भतीजे मोहम्मद उस्मान के साथ बुधवार की सुबह स्कूटी से चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा डॉक्टर के पास इलाज कराने गयी थी। डॉक्टर से इलाज कराने के बाद महिला अपने भतीजे और भतीजी के साथ स्कूटी से वापस अपने गांव शादीपुर लौट रही थी। जैसे ही स्कूटी सवार तीनों लोग रतगहा गांव के बाहर बाग के पास पहुंचे, सैय्यद सरावा के ईंट भट्ठे से ईट लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला सायरा बानो ट्रैक्टर ट्राली के चक्के के नीचे आ गई और मौके पर महिला की ट्राली के चक्के से कुचलकर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा देखकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। बढ़ती भीड़ देखकर ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश जारी है।