कौशाम्बी: बार-बार विद्युत ट्रिपिंग और कटौती से नगरवासी हुए परेशान

बार-बार विद्युत ट्रिपिंग और सप्लाई में नहीं सुधार हुआ तो सड़क पर उतर सकते हैं नगरवासी।

0
11

Kaushambi: नगर पालिका परिषद भरवारी में बार-बार विद्युत ट्रिपिंग और कटौती से नगरवासी त्रस्त हो गए हैं जिससे नगर वासियों का आक्रोश कभी भी सड़क पर उतर सकता है। कस्बे के कई स्थानों पर विद्युत तारे आपस में उलझ गई हैं,जिससे बार-बार शॉर्ट सर्किट होता है और कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

दो दिन पहले कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में एक फर्नीचर की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद बड़ा नुकसान होने के बाद भी विद्युत अधिकारी सचेत नहीं हो सके हैं। उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। नगर के लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भरवारी कस्बे की विद्युत सप्लाई बहाल किए जाने, बार-बार कटौती और ट्रिपिंग से मुक्ति दिलाए जाने और उलझी विधुत तारों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 23 ए पी जे अब्दुल कलाम मोहल्ले में विद्युत तार के मक्कड़ जाल के चलते किसी बड़ी अनहोनी की संभावना लगातार नगरवासी व्यक्त कर रहे हैं। दो दिन पहले मंझनपुर में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है। विद्युत सप्लाई बहाल करने उलझी तारों को दुरुस्त करने के बजाय विद्युत विभाग केवल वसूली में लगा रहता है। वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहम्मद हुसैन का कहना है कि विद्युत विभाग को कितनी बार शिकायत करने के बाद भी आज तक विद्युत विभाग के कानो में जू नही रेंग रही है। ऐसे में विभाग आंख से अंधा व कान से बहरा बना हुआ हैंl

हादसे को दावत दे रहे विद्युत तारों के उलझने के बाद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगर के लोगो में विभाग के प्रति जबरदस्त रोष व्याप्त है और कभी भी विभाग के खिलाफ लोग सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद कर सकते हैं। यहाँ यह भी बताना अति आवश्यक है कि जब से गर्मी शुरू हुई है उसी समय से विद्युत भाग्य लापरवाह कर्मचारी नगर वासियों को परेशान करने में लगे हैं। पूरी रात और पूरे दिन बार-बार विद्युत ट्रिपिंग की जाती है जिससे लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छिन जाता है।

बेवजह बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बार-बार सिट डाउन लेकर कार्य करते रहते है। उसके बाद रात भर सिट डाउन लेकर उपभोक्ताओं को क्यो गर्मी मे बेहाल कर रात रात भर भीषण गर्मी में परेशान किया जा रहा है, जिसके चलते मजबूर नगरवासी जाग कर रात काटते है जबकि सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्बा में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का आदेश दिया है। ऐसे में लगता है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई मायने नहीं रखता है।