Kaushambi: नेवादा ब्लॉक की ग्रामसभा कोटिया में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव का परिणाम आ गया है। अपने विरोधियों को शिकस्त देते हुए राजेश पाल 123 मत से विजई घोषित किए गए हैं। राजेश पाल को 719 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे चंद्रपाल प्रजापति को 596 मत मिले। सुमन देवी को 71 मत व राजेश सिंह अर्कवंशी को 22 मत मिले। 52 मत अनवैलीड रहे। उपचुनाव में कुल 1460 मत पड़े थे। जैसे ही निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव परिणाम की घोषणा की, राजेश पाल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें माल्यार्पण कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। तमाम बड़ी आपराधिक घटनाओं में वांछित रामदास पाल के भाई राजेश पाल ने ग्राम प्रधान की सीट पर जीत दर्ज की है। 12 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए रामदास पाल का गांव की राजनीति में वर्चस्व कायम है।